बिहार :मधुबनी में दो दुकानों में लगी आग , लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

SHARE:

बिहार /मधुबनी

मधुबनी जिला के मधवापुर प्रखण्ड क्षेत्र के साहरघाट में हनुमान मंदिर के समीप दो दुकानों में आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई। जहाँ लोगों ने दुकान में आग लगा देख इसकी सूचना फायर बिग्रेड वाले को दिया।जहाँ फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुँची तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

जानकारी के अनुसार रुई दुकानदार हरलाखी प्रखण्ड के कान्हरपट्टी निवासी मो.इसराइल मंसूरी है। जो साहरघाट में पंद्रह बीस सालों से रुई दुकान चला रहे है। वो यही दुकान के पीछे छोटा सा रूम में सोते थे लेकिन बीते रात को वह अपनी दुकान बंद करके गांव चला गया था। देर रात उसे लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह दुकान पर सुबह 4 बजे के आसपास पहुंच गया। दुकानदार के मुताबिक लगभग दुकान में रखे 4 लाख की क्षति हुई है। वही जेनरल स्टोर दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे फ्रिज समेत लगभग 2 लाख की सम्पति जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगो ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका है।

सबसे ज्यादा पड़ गई