खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी प्रखंड के सतभैया डिवीजन स्थित चाय बागान के दो श्रमिकों पर चीता ने हमला कर दिया जिससे दोनों श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए . इस संबंध में जानकारी देते हुए एक चाय श्रमिक रवींद्र राज ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे एक चीता ने चाय श्रमिकों पर हमला कर दिया . इस हमले में दो चाय श्रमिक घायल हो गए.
उक्त दोनों श्रमिकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है . उन्होंने बताया चाय श्रमिक एक महीने से उक्त चीते के डर से भयभीत है . जिस वजह से यहां भय का माहौल बना हुआ है. बावजूद फारेस्ट कर्मियों द्वारा अबतक उक्त चीता को पकड़ा नहीं गया है . जिस वजह से हमलोगों में भय व्याप्त है और अपनी जान बचाते हुए डरकर काम करना पड़ रहा है.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 225





























