किशनगंज /अनिर्बान दास
सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली चौक से मोबाइल छिनतई कर भाग रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार को सूचना मिला कि ktm वाहन संख्या BR37X5488 पर सवार दो अपराधियों द्वारा तेघरिया मसतान चौक के समीप से एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हुआ है।
सूचना मिलते ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए पश्चिम पाली चौक पर सघन वाहन जाँच अभियान प्रारंभ किया गया।कुछ ही देर बाद मोहिउद्दीनपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी को तेज गति से आता देख पुलिस कर्मी द्वारा रोकने का इशारा किया गया।मोटरसाइकिल रुकते ही मोटरसाइकिल सवार कर्मी पुलिस कर्मी से उलझ गए और धक्का मुक्की करने लगे और भागने का प्रयास किया जा रहा था ।
जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर थाना लाया गया।पूछताछ के कर्म में अपना नाम कालू बताया और मोबाइल छिनतई की घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी का नाम बताया,जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं दूसरे राज्यों में भी कई कांड दर्ज है।जिसका अपराधी इतिहास पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।वही घटना में किशनगंज थाना कांड 44/21धारा 392 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।




























