देश /डेस्क
महिला पुलिस कर्मी ने अपनी उदारता की वजह से पूरे मानव जाति में एक मिसाल पेश करने का कार्य किया है ।मालूम हो कि महिला पुलिस कर्मी ने एक लावारिश शव को करीब 2 किलोमीटर तक कंधा दिया और उसका अंतिम संस्कार करवा कर लोगो के लिए मिसाल बन चुकी है ।जानकारी के मुताबिक लावारिश शव को लोग छूने से घबरा रहे थे तब सब इंस्पेक्टर ने अपने कंधे पर शव को उठा लिया ।
महिला पुलिस कर्मी को शव उठाए देख किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब तेजी से यह वीडियो वायरल होरही है ।जानकारी के मुताबिक श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा में तैनात सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने जो किया उसके बाद सभी उसकी सराहना कर रहे है ।

बता दे की आदिविकोट्टूरू गांव के एक खेत में लोगों ने लावारिस लाश को देखा। लेकिन कोई भी उस लाश के पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। मालूम हुआ कि वह भीख मांग कर पेट भरा करा था। लेकिन उसका घर किसी को नहीं पता था।
श्रीषा को घटना की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि लाश का अंतिम संस्कार तो दूर लोग उसके पास जाने से भी डर रहे थे ।जिसके बाद उन्होने खुद शव को एक अन्य व्यक्ति की सहायता से उठाया और लंबी दूरी तय कर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ उसका अंतिम संस्कार करवाया है ।




























