अररिया /संवादाता
ज़िले के फारबिसगंज बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर में चावल व्यवसाई की लूट के दौरान हत्या मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लुटे हुए रुपए और पिस्टल भी बरामद किया है. एसपी अररिया हृदय कांत ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि बालूगंज के पास से तकादा कर वापस लौट रहे हैं. चावल व्यवसाय अमन कुमार गुप्ता और अभिषेक कुमार गुप्ता को गोली मार दी थी
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने रुपया भी लूट लिया था । जिसमें एक व्यवसाय की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. इस मामले से अररिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई जानकारी देते हुए अररिया एसपी हृदयकांत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि इस कांड मामले में नीरज कुमार राय अभय कुमार विश्वास और ओलाईंर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा पिस्टल सहित जिंदा कारतूस नेपाली रुपये 76 हजार, भारतीय रुपया लगभग से 37 हजार दो सौ नब्बे रुपया बरामद किया हैं। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, एक पल्सर , एक होंडा शाइन भी बरामद किया है. आप को बता दें कि कल देर शाम तक अमन कुमार गुप्ता जो चावल व्यवसाई है वो अपना तगादा करके रुपया लेकर अपने स्टाफ के साथ आ रहे थे. उनमें उनमें से अमन कुमार गुप्ता और उनके स्टाफ को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिसमें अमन कुमार की की मौत हो गई थी पुलिस उसके बाद एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चला अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता पुलिस को हासिल किया.




























