ब्लेड से प्रवासी मजदुरो को मार कर किया घायल,प्रवासी मजदुरो ने किया सड़क जाम और हंगामा ,मौके पर पहुची पुलिस,मामले की कर रही छानबीन
कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार में स्थानीय लोगों द्वारा क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट का एक सनसनीखेज मामला फलका थाना क्षेत्र के गोपाल पट्टी से सामने आया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है के अक्सर स्थानीय कुछ युवक एस.एच 77 गोपाल पट्टी चौक के समीप रहने वाले क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें सेंटर से भगा देना चाहते हैं।

जिसे लेकर पहले भी कई बार हंगामा हो चुका है, बीते देर रात उक्त सरफिरे युवकों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर गेट के सामने बुलाकर कोरेंटीईन में रहने वाले युवकों को ब्लेड से मारकर घायल कर दहशत बनाना चाहा, जिसके बाद क्वॉरेंटाइन में रहने वाले आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर इस पर विरोध जाता रहे थे, लेकिन आरोप है कि फलका थाना पुलिस सड़क जाम करने का कारण कोरेन्टीन में रहने वाले युवकों पर ही आक्रोशित हो कर जमकर लाठी चलाई,जिससे कई प्रवासी मजदूर घायल होने की भी चर्चा है।हालांकि देर रात की इस घटना में अभी तक अधिकारिक रूप से कोई बात सामने नहीं आई है।