बिहार में कोरोना से 14 की मौत 2870 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में covid 19 संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2870 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि बीमारी से अभी तक बिहार में 14 लोगो की मौत हुई है जबकि अच्छी खबर यह है कि 800 लोगो ने बीमारी को मात देने में सफलता हासिल की है ।बिहार में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राज्य के 38 जिलों में हर दिन मरीजों कि संख्या में वृद्धि हो रही है । इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ।वहीं देश में संख्या बढ़ कर 145380 पहुंच चुकी है एवं बीमारी से 4167 लोग अपनी जान गवा चुके है ।

जिलेवार मरीजों की संख्या ।

बिहार में कोरोना से 14 की मौत 2870 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा