किशनगंज /रणविजय
सोमवार के दिन ईद का त्योहार समाप्त होने के बाद दूसरे दिन यानि मंगलवार की अहले सुबह से ही लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन के तेवर में में आए बदलाव से वाहन चालको और बिना मास्क लगाए अनावश्यक तफ़रीह करने वालों की सामत आ गई।दरअसल थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ के निर्देश पर एएसआई राजकुमार रजक ने दलबल के साथ थाने के समीप मुख्य सड़क पर वाहन जाँच अभियान चलाकर बिना हेलमेट,मास्क और ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालकों से अठारह हजार राशि का जुर्माना वसूला है।इस कार्रवाई से वाहन चालकों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

इतना ही नही पौआखाली बाजार में कई प्रतिबंधित निजी प्रतिष्ठानों के खुले रखने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ स्वयं बाजार आ धमके तथा घूम घूमकर वैसे प्रतिष्ठानों के मालिकों को प्रतिष्ठानें बंद रखने की हिदायत दी।साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने एवम् बेवजह बाजार में तफ़रीह आदि ना करने का दुकानदार,ग्राहकों एवम् राहगीरों से अपील भी की।थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ ने कहा है कि लॉकडाउन के नियम का पालन करने वालों की पुलिस हमेशा सहायता करेगी,मगर जो भी दुकानदार या अन्य कोई भी व्यक्ति इसकी अवहेलना करेगा उनपर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि जिले में पुनः 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन एक बार फिर से हरकत में है।इनसे पहले ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दुरी के नियम पालन के तहत बाजार में जरूरत के सामग्रियों की खरीददारी को लेकर कुछ दिन सख्ती में ढील अवश्य दी गई थी,किन्तु मंगलवार के दिन से पुलिस प्रशासन एकबार पुनः अपने तेवर में नज़र आने लगी है।