बिहार : पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल बोल कर चला रही है रेलवे ,एक दिन पहले टिकट कटवाने की बाध्यता से सैकड़ों यात्री सफर से हो रहे है वंचित,यात्रियों ने नियम में सुधार करने की मांग की

SHARE:

किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल

कटिहार – सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का टिकट पूर्व की भांति नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रेलवे द्वारा लागू किए गए नए नियमों के कारण रोजाना सैकड़ों यात्री ट्रेन के सफर करने में वंचित हो रहे हैं .

बता दे की महामारी के वजह से भारत सरकार द्वारा रेल परिचालन को बंद किया गया था । करीब 10 महीने बाद जब स्टेशन पर ट्रेन आकर रुकी तो लोगो में एक उम्मीद जगी थी कि अब उनकी परेशानी दूर होगी और यात्रा करने में सहूलियत होगा ।

परंतु उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कि कटिहार जंक्शन से एनजेपी तक चलती है और हर दिन यात्रा करने वाले सैकड़ों लोग यात्रा करते है को पता चला कि इसे अब स्पेशल ट्रेन कह कर चलाया जा रहा है और अगर इस ट्रेन से यात्रा करना है तो एक दिन पूर्व टिकट कटवाना होगा ।

इस स्पेशल ट्रेन में पूर्व की तरह टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . साथ ही रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को अधिक किराया व समय बर्बाद कर सड़क मार्ग से होकर सफर करना पड़ रहा है .इस वजह से रोजाना आने जाने वाले यात्री ट्रेन की सफर से वंचित हो रहे हैं . जानकारी के मुताबिक अभी वर्तमान समय में आपको ट्रेन से सिलीगुड़ी व कटिहार जाना हो तो एक दिन पहले ही टिकट बनवा लेना होगा या फिर आपके पास ऑनलाइन टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध है तो कटिहार – सिलीगुड़ी व सिलीगुड़ी – कटिहार जाने के लिए खुद टिकट बना सकते हैं ।

बता दें कि सरकार के इस नियम से ऑनलाइन सिस्टम जिनके पास वो तो अपना टिकट बुक कर लेते हैं ।परंतु इस रूट पर ऐसे सैकड़ों यात्री है जो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आते है और उनके लिए यह संभव नहीं है कि एक दिन पहले टिकट कटवा सके । इस संबंध में ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्री संजीत कुमार बताते हैं कि पूर्व की तरह सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का टिकट नहीं मिलने से वे ट्रेन की सफर से वंचित हैं ।उन्होंने कहा उन्हें रोजाना सड़क मार्ग से होकर आना जाना पड़ रहा है ।

जोकि महंगा पड़ रहा है, साथ ही समय भी बर्बाद हो जाता है ।उन्होंने कहा पहले की तरह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नहीं मिलने पर मेरे जैसे सैकड़ों यात्रियों को सड़क मार्ग से होकर आना -जाना करना पड़ता है जो महंगा के साथ उन सबका भी समय बर्बाद हो रहा है । यात्रियों की मांग है कि रेलवे प्रशासन को पूर्व की तरह की सामान्य तौर पर टिकट लेने की सिस्टम कर देना चाहिए ताकि यात्री सुविधानुसार आवागमन कर सके ।

सबसे ज्यादा पड़ गई