खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
बागडोगरा फॉरेस्ट अन्तर्गत माटीधर व बिजलीमनी टी स्टेट से एक मादा चीता रेस्क्यू किया गया . इस संबंध में जानकारी देते हुए बागडोगरा फॉरेस्ट के रेंजर ऑफिसर समीरन राज ने बताया कि उक्त स्थानों पर एक चीता के होने की सूचना मिली थी . इस बात को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह पहले तीन अलग -अलग जगहों में तीन पिंजरा लगाया गया था .

जिसके बाद शनिवार को उक्त पिंजरों की चेकिंग की गई ,चेकिंग के क्रम में उक्त पिंजड़े में एक चीता को फंसा देखा गया .उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट कर्मियों द्वारा स्थल पर पहुंच कर चीता को कब्जे में लिया गया । श्री राज ने बताया कि पकड़े गए मादा चीता का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दो दिनों के पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा . चीता मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उत्सुकतावस चिता को देखने पहुंचे है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 208





























