बिहार : पुलिस और डीआरआई के संयुक्त करवाई में 96 लाख का गांजा जप्त,तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार

SHARE:

पटना/संजीव तिवारी

डीआरआई एवं पुलिस द्वारा की गई संयुक्त करवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है ।मालूम हो कि उड़ीसा से लाई जा रही गांजा के बड़े खेप को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है । DRI द्वारा बताया गया कि जप्त गांजे का वजन 576 किलोग्राम है एवं इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 96 लाख रुपए है ।जानकारी के मुताबिक गांजा को पटना लाया जा रहा था ।वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने एक आरोपी के पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। डी आर आई द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांजा की बड़ी खेप का सप्लाई किया जाना है ।जिसके बाद टीम  को बख्तियारपुर के पास रेकी के लिए लगाया गया और माधोपुर  के समीप एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो 129 पैकेट में रखा 576 किलोग्राम गांजा मिला।

इसे ड्राइवर के पीछे बने विशेष तहखाने में छुपाकर रखा गया था। डीआरआई ने तस्करी के आरोप में ट्रक चालक संटू कुमार व उसके सहयोगी धनंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार दोनों लोग नालंदा के रहनेवाले हैं। दोनों से पूछताछ व निशानदेही पर मधु यादव नाम के तीसरे धंधेबाज को देदौर से गिरफ्तार किया गया।

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने थाना क्षेत्र के देदौर निवासी अरविंद कुमार के घर पर छापेमारी की। जहां मधु यादव को दो पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का कहना है कि तस्करी में जितने भी लोग शामिल है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए छापेमारी की जा रही है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई