बंगाल :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ममता बनर्जी पर किया जोरदार हमला कहा टीएमसी का मतलब चावल चोर

SHARE:

बंगाल/वर्दमान

पश्चिमबंगाल के एक दिवसीय दौरे पर वर्दमान पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने अपने स्वागत से गदगद होकर कहा कि आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है ।

श्री नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ममता दीदी के टीएमसी का मतलब चावल चोर,टीएमसी का मतलब ट्रिपल चोर,टीएमसी का मतलब है अमन का पैसा चोर ।नड्डा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की जमीन खिसक चुकी है उसके बाद उन्हें किसानों की याद आई है ।

उन्होने कहा कि बंगाल कि जनता को ममता बनर्जी ने सुविधाओं से वंचित रखने का काम किया है । श्री नड्डा ने कहा कि जिन योजनाओ से आप को वंचित रखा गया है उसपर मई महीने से हम काम करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पैसा मोदी का मुहर ममता का नहीं चलेगा ।उन्होंने नए कृषि कानूनों को लाभकारी बताया साथ ही कहा स्वास्थ बीमा योजना से वंचित रखने पर भी ममता बनर्जी की खिलचाई की है ।

श्री नड्डा ने दौरे की शुरुआत श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर कि वही रैली के पश्चात वो स्थानीय किसान के घर पर भोजन करेंगे ।बता दे कि श्री नड्डा ने आज कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत बीजेपी के कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर एक मुट्ठी चावल आशीर्वाद स्वरूप किसानों से लेंगे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई