बंगाल :जरूरतमंदो के बीच समाजसेवी ने कंबल एवं दवा किया वितरित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को समाजसेवी आकाश लामा ने गर्म कपड़े प्रदान किया . समाजसेवी आकाश लामा ने घोसपुकुर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बाटें . इस दौरान ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले जरूरतमंदों ने इस मदद के प्रति खुशी व्यक्त किया . इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि घोसपुकुर में दर्जनों से अधिक गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.

साथ ही बुखार से पीड़ित लोगों को दवाई प्रदान किया गया . उन्होंने बताया कई परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनकी परिवार की हालत काफी दयनीय हो गई है. आपदा की इस घड़ी में उक्त परिवार के लोग किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं . इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है . इसलिए उक्त परिवारों को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु शनिवार को उनके घर पहुंच कर दवाई देते हुए एक छोटी सी मदद किया . इस मौके पर आकाश लामा के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे .

सबसे ज्यादा पड़ गई