नक्सलियों ने सोई अवस्था में पति पत्नी को मारी गोली ।जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

झारखंड के   सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना इलाके से महिला और पुरुष को गोली मार हत्या का मामला सामने आया है । मृतकमहिला और पुरुष पति-पत्‍नी हैंं। आशंका है कि मुखबिरी के शक में नक्‍सलियों ने दोनों की हत्‍या कर दी। दोनों को तब गोली मारी गई जब घर में सोए थे ।

हालाकि नक्सलियों ने कोई पर्चा नहीं छोड़ा है लेकिन स्थानीय निवासियों को शक है कि नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में हत्या की गई है । मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।

नक्सलियों ने सोई अवस्था में पति पत्नी को मारी गोली ।जांच में जुटी पुलिस