ईद पर जिला प्रशासन द्वारा क्वार्नटीन सेंटरों पर की गई भोजन की विशेष व्यवस्था ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

क्वार्नटीन सेंटर में रह रहे श्रमिको ने प्रशाशन की व्यवस्था पर खुशी का किया इजहार

किशनगंज / राजेश दुबे

सीमावर्ती किशनगंज जिले में ईद के मौके पर क्वार्नटीन सेंटर पर रह रहे श्रमिकों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था कि गई है ताकि किसी को घर की कमी महसूस ना हो ।

जिले में प्रखंड स्तर पर बने सेंटरों में हजारों की संख्या में विभिन्न राज्यों से आए श्रमिको को रखा गया है ।मालूम हो कि जिला मुस्लिम बहुल है इसलिए जिला प्रशाशन द्वारा पूर्व में सेहरी और इफ्तार का आयोजन किया गया था वहीं ईद की पूर्व संध्या पर सभी के लिए बिरयानी कि व्यवस्था पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा करवाई गई थी ।

जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश की निगरानी में ना सिर्फ श्रमिको को अच्छा भोजन उपलब्ध हो रहा है । बल्कि रोजगार कार्ड मुहैया करवा कर श्रमिकों को रोजगार मिले उसके लिए भी प्राथमिकता के साथ योजनाबद्ध तरीके से श्रमिको को रोजगार प्रदान करवाया जा रहा है ।

जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश की सक्रियता से जिले में मिले कुल 14 पॉजिटिव मरीज में से 13 मरीज ठीक हो चुके है यह चमत्कार से कुछ कम नहीं है ।

ईद पर जिला प्रशासन द्वारा क्वार्नटीन सेंटरों पर की गई भोजन की विशेष व्यवस्था ।