देश/डेस्क
किसान संगठनों के समर्थन में देश की विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है । विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद के दौरान कई स्थानों पर रेल चक्का जाम कर दिया है ।मालूम हो कि यूपी के प्रयागराज में एसपी कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन रोक कर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है ।
वहीं कोलकाता के जादवपुर में लेफ्ट कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की जा रही है ।
किसान नेता दिल्ली सीमा पर भी डटे हुए है और सिंधु , टिकारी सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे है।
मालूम हो कि आज के बंद को किसान संगठनों के साथ साथ कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,राजद,टीएमसी,लेफ्ट ,आम आदमी पार्टी सहित करीब 22 राजनैतिक दलों का समर्थन प्राप्त है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक बिहार ,बेंगलुरु,उत्तर प्रदेश,अमृतसर सहित कई राज्यों में सुबह से ही बन्द समर्थक दुकानों को बंद करवाते देखे गए है ।भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं कई स्थानों पर बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है ।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज के भारत बंद पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को,
मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं ।मालूम हो कि कंगना रनौत किसानों द्वारा जारी आंदोलन के खिलाफ लगातार तंज कसती रही है ।
आहूत भारत बंद के तहत 3 बजे दिन तक चक्का जाम की घोषणा की गई है साथ ही शादियों और स्वास्थ सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है ।
