क्वार्नटीन अवधि पूर्ण होने पर जॉब कार्ड देकर श्रमिको को किया गया विदा

SHARE:

किशनगंज /संवाददाता

जिले के अलग अलग क्वॉर्टीन सेंटर पर अब श्रमिको को क्वार्नटीन सेंटर की अवधि पूर्ण होने पर उनकी विदाई हो रही है ।मालूम हो कि पिछले पंद्रह दिनों में हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेन या फिर निजी वाहन से श्रमिक किशनगंज पहुंचे थे जिन्हें प्रशाशन द्वारा सेंटर में रखा गया था ।

जिला प्रशासन द्वारा इन श्रमिको के लिए भोजन सहित इफ्तार और सेहरी की भी व्यवस्था की गई थी और अब जब अवधि पूर्ण हो चुकी है तो उन्हें घर भेजा जा रहा है ।शनिवार को किशनगंज प्रखंड के 110 श्रमिको को रोजगार कार्ड दे कर विदा किया गया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई