WHO बैठक में नमस्ते की रही गूंज – डॉक्टर हर्षवर्धन

SHARE:

देश /डेस्क

WHO कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का पद संभालने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने भारत के 35 करोड़ लोगों की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि  यह सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि सभी भारतवासियों का सम्मान है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम  Corona Warriors को नहीं भूले ।

उन्होंने बताया कि WHO के Executive Board के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद जब मैंने सदस्य देशों से CoronaWarriors को Standing Ovation देने की अपील करी, तो दृश्य भावपूर्ण हो उठा ।

भारत की अभिवादन परंपरा “नमस्ते” की भी रही गूंज रही ।

सबसे ज्यादा पड़ गई