सीएम नीतीश कुमार ने क्वार्नटीन सेंटर में रह रहे श्रमिकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

शुक्रवार को बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के अलग अलग जिलों में बने क्वार्नटीन सेंटर में रह रहे श्रमिको के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उनका हाल जाना है ।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि श्रमिक सरकार द्वारा कि गई व्यवस्था से खुश है ।

मालूम हो कि बिहार के अलग अलग प्रखंड मुख्यालयों में क्वार्नटीन सेंटर बनाए गए है जहा बड़े पैमाने पर प्रवासी क्वार्नटीन में है ।

यही नहीं अब उन्हें अवधि पूरा होने के बाद विदाई के समय रोजगार कार्ड भी मुहैया करवाया जा रहा है ।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार अब जो लोग गुजरात ,महाराष्ट्र ,दिल्ली से लौटे है उन्हें ही क्वार्नटीन सेंटर में रखा जाएगा अन्य सभी होम क्वार्नटीन में रहेंगे ।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे

सीएम नीतीश कुमार ने क्वार्नटीन सेंटर में रह रहे श्रमिकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ।