किशनगंज /चंदन मंडल
गलगलिया पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर किशनगंज जेल भेज दिया है। गलगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनारायण रजक, साकिन गलगलिया , जिला किशनगंज के विरुद्ध पीड़िता पत्नी ने गलगलिया थाने में लिखित आवेदन देकर घर में मारपीट गालीगलौज धमकी सहित कई आरोप लागते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने थाना कांड संख्या 50 /20 दिनांक 1. 11. 20 प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त राजनारायण रजक को उसकी पत्नी के लिखित आवेदन के आधर पर घरेलू हिंसा करने के आरोप में राजनारायण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 273





























