किशनगंज /विजय कुमार साह
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत टेढ़़ागाछ के डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ दुर्गा मंदिर से होकर बेणुगढ़ गांव में जीवीका दीदीयों के तरफ से मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। मतदाता को जागरूक करने के लिए आज स्वीप क्रायक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदान हो इस पर जोर दिया गया।
समुदायिक समन्वयक लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में रैली निकाली गई।इस रैली में अमरेश कुमार, मुकेश कुमार राय,संतोषी देवी,रुपा रानी दास,पूर्णिमा कुमारी, सुन्दरी कुमारी, धनवन्ती देवी,रिफत आरा,अफसाना बेगम, रजिया खातून, सुमित्रा देवी आदि दर्जनों जीवीका समुह के सदस्यों ने भा लिया।व मतदान में बिना भय के मतदान करने की अपील की।तथा जागरूकता से संमधित नारे लगाए व सभी मतदाता से सम्पर्क स्थापित किया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 246





























