किशनगंज / संवादाता
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर में काली पूजा आयोजित की जाएगी।मालूम हो कि पूजा सोशल डिस्टेंस के साथ कि जाएगी। पूजा के सफल आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक आयोजित की गई ।
जिसमे बूढ़ी काली पूजा समिति का गठन किया गया है।नई कमिटी में आशुतोष सरकार को संरक्षक शक्ति जवारदार को अध्यक्ष, समित शेखर को सचिव, अनिर्बान दास को सह सचिव, शुभोजीत शेखर को सह सचिव,नवोजित मित्रा को उपाध्यक्ष, राणा दत्ता व कुमार कौशिक को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 267





























