किशनगंज : कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत कला जत्था टीम के द्वारा मुख्य बाजार झांसी रानी चौक पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सात नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशाशन किशनगंज की ओर से लगातार प्रयाश किया जा रहा है।ताकि क्षेत्र में आमजन अधिक से अधिक जागरूक हो सकें एवम क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सम्भव हो सके।


इसी कड़ी में रविवार के दिन बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्वीप कार्यक्रम के तहत कलाजथ्था की टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदान के प्रति आमजनो को जागरूक करने का कार्य किया गया।


मौके पर मौजूद नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने आमजनो को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें साथ ही साथ मतदान के महत्वों को भी बताया एवम आमजनो को अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सात नवम्बर के दिन निर्धारित मतदान केंद्रों में जाकर मतदान अवश्य करें ताकि एक नए समाज का निर्माण हो सके।
मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास के साथ ही साथ बहादुरगंज थाना में तैनात एसआई रामानंद कुमार,कलाजथ्था टीम के कलाकार बिगन सहनी,रामकुमार पासवान,महिंदर ठाकुर,तारा देवी,रंजू देवी सहित अन्य कलाकार एवम ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई