बिहार :दूसरे चरण के मतदान के लिए थम जाएगा आज भोपू का शोर, इन नेता पुत्रो की किस्मत है दाव पर

SHARE:

बिहार /डेस्क

बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण हेतु आज (रविवार )शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा ।मालूम हो कि आज पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है ।वहीं सीएम नीतीश कुमार ,तेजस्वी यादव ,चिराग पासवान ने भी कई रैली की है ताकि मतदाताओं को रिझा सके ।

मालूम हो कि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 13 जिलों (गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, वैशाली, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, और खगड़िया) के 94 सीटों पर होगा।

इस चरण के चुनाव में पटना साहिब से मंत्री नंदकिशोर यादव, मधुबन से मंत्री रणधीर सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव, बांकीपुर से लव सिन्हा , पुष्पम प्रिया चौधरी सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं ।मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे है और उनके प्रचार अभियान का जिम्मा स्वयं उनकी मां पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा संभाले हुए है ,वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी भी मैदान में मोर्चा संभाले हुई है ।

मालूम हो कि इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई