बैंकिंग ,रेलवे,एसएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगा एक ही इंट्रेंस एग्जाम -पीएम
मां तुम छठ की तैयारी करो दिल्ली में तुम्हारा बेटा। बैठा है -पीएम
बिहार /डेस्क
छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास हेतु प्रतिबद्ध है ।
जबकि दूसरी तरह डबल डबल युवराज है जो अपना सिंहासन बचाने की लड़ाई लड़ रहे है ।उन्होंने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया। पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है ।
पीएम ने कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। पीएम ने कहा डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं ।

पीएम ने नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं। अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे ।पीएम ने कहा कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है ।
पीएम ने कहा कि आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकी रहीं? साथ ही कहा कि बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था। सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था। फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था ।पीएम ने कहा कि ये भी सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग की तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है। अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है ।
पीएम ने एक बार फिर से पुुलवामा का जिक्र करते हुए कहा कि 2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है। इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे। पीएम ने कहा मुझे विश्वास है कि आप अपने वोट से बिहार को फिर से बीमार होने से जरूर बचाएंगे ।
गौरतलब हो कि दूसरे चरण के चुनाव हेतु आज प्रचार का अंतिम दिन है उससे पहले सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।मालूम हो कि पीएम आज बिहार में चार रैलियों को संबोधित करेंगे ।





























