देश : 50 हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिले 517 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश के अलग अलग हिस्सों में बीते 24 घंटो में कुल 49,881 नए कोरोना के मरीज मिले है ।मालूम हो कि बुधवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से आज मिले मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है ।

बता दे की बुधवार को करीब 44 हजार मरीज मिले थे ।देश में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 80,40,203 पहुंच चुकी है ।वहीं बीते 24 घंटो में बीमारी से 517 लोगो की मौत होने के बाद मृतकों कि संख्या बढ़ कर 1,20,527 हो चुकी है ।

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 7116 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,03,687 हो गई। बीते 24 घंटो में 56,480 लोग बीमारी से ठीक हुए है जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 73,15,989 है ।

स्वास्थ विशेषज्ञों की माने तो ठंड में कोरोना दुबारा जोर पकड़ सकता है इसलिए विशेष सावधानी बरतें जाने की आवश्यकता है ।मालूम हो कि फ्रांस ,जर्मनी सहित कई देश दुबारा लॉक डाउन लागू कर रहे है ।

आईसीएमआर के मुताबिक कल (28 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,65,63,440 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,75,760 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

देश : 50 हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिले 517 की मौत