किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
शुक्रवार के दिन +2प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय बहादुरगंज के क्वारीनटाईन सेंटर में रह रहे 91 मजदूरों को बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल,अंचलाधिकारी कौसर इमाम एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र देकर भेजा घर।
जानकारी देते हुए बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19को ध्यान में रखते हुए प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों क्वारीनटाईन सेंटर बनाये गए हैं जहां अन्य राज्यों से आने वाले परवाशी मजदूरों को क्वारीनटाईन कर विभाग के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार उनकी भोजन,स्वास्थ्य जांच,एवम रहने की व्यवस्था की गई थी ताकि कोविड 19जैसी भयानक महामारी को फैलने से रोका जा सके।

इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन +2प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय बहादुरगंज के क्वारीनटाईन केंद्र में विगत 14दिनों से रह रहे परवाशी मजदूरों को शुक्रवार के दिन उनकी स्वास्थ्य जांच कर प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई एवम उन्हें घरों में भी सोशल डिस्टेन्स की पालन करने की सलाह दी गई ताकि कोविड19जैसी भयानक महामारी को फैलने से रोका जा सके।
मौके पर बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम,बीएचएम अजय कुमार के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।