वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरान

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर न सिर्फ ट्रैफिक नियम समझाए बल्कि नियमों का पालन करने वालों को लंबी उम्र का आशीर्वाद भी दिया. वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा.सड़क पर यमराज को देखकर पहले तो लोग डर गए।

लेकिन अगले ही पल मामला साफ हो गया कि ये सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है।इस दौरान मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई।गौरतलब हो कि परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है।

उसी क्रम में शहर के लहरा चौक में यातायात पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा माह को लेकर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।यातायात थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.


इसी कड़ी में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यमराज की वेशभूषा में लोगो को जागरूक कर रहे युवक ने कहा कि सभी वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाए ताकि अगर दुर्घटना हो भी तो कम नुकसान हो ।पुलिस का संदेश बिल्कुल साफ है नियम मानिए, सुरक्षित रहिए, वरना यमराज खुद रास्ता रोक सकते हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई