किशनगंज: विदाई समारोह का हुआ आयोजन,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई विदाई

SHARE:

टेढ़ागाछ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी का भावभीना विदाई समारोह आयोजित।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी के सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक, सौहार्दपूर्ण एवं सम्मान से परिपूर्ण रहा।


विदाई समारोह में विशेष रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज एवं पोठिया, प्रखंड सह अंचल अधिकारी (बीसीओ) कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज नासिर हुसैन एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) भी समारोह में सम्मिलित हुए।


इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी अपने कार्यों के प्रति सदैव कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं लग्नशील रहीं। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग तथा शिक्षकों के सहयोग से शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनका कार्यकाल शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।बीसीओ एवं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि शीला कुमारी ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ किया। उन्होंने विभागीय कार्यों के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं को भी संवेदनशीलता के साथ सुना और समाधान का प्रयास किया।

उनका अनुभव और मार्गदर्शन हम सभी के लिए उपयोगी रहा है।विदाई समारोह के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए शीला कुमारी के कार्यशैली की सराहना की। सभी शिक्षकों ने उन्हें बुके, स्मृति चिह्न एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान कई शिक्षक भावुक भी नजर आए।अपने विदाई संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड में कार्य करना उनके लिए एक सुखद अनुभव रहा और यहां के शिक्षकों का सहयोग उन्हें हमेशा स्मरण रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल जीवन की कामना की। विदाई समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

सबसे ज्यादा पड़ गई