किशनगंज में नियोजित शिक्षकों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है । प्रोन्नति नहीं मिलने से नाराज सैकड़ो शिक्षकों ने बुधवार को शहर के मातृ मंदिर प्रांगण में एक बैठक किया और चरण बद्ध तरीके से आंदोलन की बात कही ।
आयोजित बैठक में जिलेभर के शिक्षक शामिल हुए।शिक्षक नेता रागीबुर रहमान ने कहा कि उच्य न्यायालय के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।श्री रहमान ने कहा कि 20 -22 वर्षों से वो सभी सेवा दे रहे है ।
लेकिन सर्वोच्च्य न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेश का भी सरकार अवहेलना कर रही है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कैसे अधिकार मिले इसके लिए रणनीति बन रही है और आगे अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

























