पटना/प्रतिनिधि
मोकामा में हुए दुलारचंद यादव की मौत मामलें में जेल में बंद जदयू विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत याचिका एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश प्रवीण कुमार मालवीय की अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दी हैं।
अनंत सिंह के अधिवक्ता सुनील कुमार ने अदालत में नियमित जमानत याचिका दाखिल कर जमानत की मांग की थी। लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। बता दे कि चुनाव प्रचार करते वक़्त जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी।
इस मामलें में जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और मृतक दुलारचंद यादव के पोते द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था, जिसमें अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से अनंत सिंह जेल में बंद है।



























