संवाददाता/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम मंगलवार को पटना स्थित आवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल से मिले। इस दौरान श्री आलम ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि रतवा नदी किनारे सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने शीघ्र पुल निर्माण की सख्त मांग की। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर कार्यशैली पर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर बिजली के तार अब भी बांस-बल्ली के सहारे लटक रहे हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं बहादुरगंज-टेढ़ागाछ सड़क निर्माण कार्य को तेजी से प्रारंभ कर आगामी चुनाव से पूर्व पूर्ण कराने का भी उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का व्यक्तित्व अत्यंत सरल, मिलनसार और कर्मठ है, वे क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से समझते हैं।
