Search
Close this search box.

नक्सलबाड़ी :चाय बागान श्रमिको की विभिन्न मांगो को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी भारतीय टी वॉर्कर यूनियन की ओर से चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओं को देखते हुए नक्सलबाड़ी मंडल के तराई चाय बागान में गेट मीटिंग किय गया। इस संबंध में भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार चाय बागानो की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। चाय उद्योग से मालिक पक्ष को काफी मुनाफा हो रहा है।

फिर भी इसके बावजूद चाय श्रमिकों को बोनस, सव स्टाफ वेकेंसी, लेबर कार्ड, इलाज के लिए दवाई आदि जैसों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिलीप बारोई ने कहा मालिक पक्ष व सरकार की उपेक्षा के चलते बागान में कार्यरत श्रमिकों की अवस्था दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसलिए मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस देना होगा।

इसके साथ ही चाय बागान श्रमिकों को उनका जमीन का पट्टा देने, इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का घर देने , 300 रुपए से अधिक मजदूरी देने सहित और भी कई मांगें रखी गई है । इस दौरान सेंट्रल कमिटि के सचिव उमा शंकर दुबे , बीटीडब्लूयू मंडल अध्यक्ष जेम्स खाल्को , अपर बागडोगरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा , महासचिव रामा शंकर चौधरी, नान्टु दास सहित अन्य उपस्थित थे।

नक्सलबाड़ी :चाय बागान श्रमिको की विभिन्न मांगो को लेकर बैठक आयोजित

× How can I help you?