किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह
जिला शतरंज संघ द्वारा मंगलवार की देर शाम अपने जिले के महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री तथा स्थानीय सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन जैन ने बाजी मारी।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने इस बात की जानकारी देते हुए आगे कहा कि इन के पश्चात क्रमशः संपूर्णा दास, नरगिस निशा, श्रीमती दिव्या कर्मकार, रिया गुप्ता, कुमारी जिया, प्राची सिंह, सानिया परवीन, भूमि प्रिया, इशिता कुंडू, धान्वी कर्मकार, पूर्वाषा दास, अनन्या कुमारी, जूली निशा एवं अन्य ने जगह बनाई।
जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक मनीष चंद्र झा एवं विकास पदाधिकारी तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने पलचीन की सफलता पर अत्यंत हर्ष प्रकट किया।तथा इस बाल खिलाड़ी की सराहना करते हुए कहा कि किसी ओपन प्रतियोगिता में एक 8 वर्षीय खिलाड़ी का चैंपियन बनना इस बात को सिद्ध करता है कि प्रतिभा के सामने उम्र कोई मायने नहीं रखता है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं के विजेता बन चुकी है।और इसका श्रेय निश्चित रूप से इन के कोच कमल कर्मकार को जाता है।जिला शतरंज संघ परिवार के दीप कुमार, शिफा सैयद हाफिज, डॉ. एम. आलम, उमेश अग्रवाल, रवि राय, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर नवाज हसन, डॉ. शैलेंद्र, मिक्की कुमार साह, डॉक्टर सौरभ कुमार, रंजन चक्रवर्ती, शुभाशीष आचार्य, शाहिद रब्बानी, दिग्विजय सिंह, रितेश कुमार मंडल, रूपेश कुमार झा, बारसोई से सोमनाथ पांडे, भवानीगंज से सालीम मंजर कादोगांव से गौतम कुमार सिंह, परेश कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।