देश/डेस्क
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए है और 776 मौतें हुईं है ।
जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61,45,292 पहुंच चुकी है । जिसमें 9,47,576 सक्रिय मामले है और 51,01,398 ठीक हो चुके हैं ।स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों कि संख्या बढ़ कर 96,318 पहुंच चुकी है ।
मालूम हो कि कल(28 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,31,10,041 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,42,811 सैंपल कल टेस्ट किए गए है
Post Views: 126