Search
Close this search box.

बंगाल :किसान बिल के विरोध में रैली निकाल कर किया गया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : सारा भारत कृषक सभा दार्जीलिंग जिला कमिटी की ओर से सोमवार को सांसद में पारित हुए कृषि बिल के खिलाफ एक रैली का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली पार्टी कार्यालय से शुरु होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल लेने की मांग की । दार्जीलिंग जिला कमिटि के सचिव झोरेन ने बताया की सांसद में पारित कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग की जा रही है।

सांसद में बिल पास करने से पहले विरोधी सांसदों को बहस करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। सांसद में पारित बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है। लोकसभा व राज्यसभा में विरोधी सांसदों को अंधेरे में रखकर पास किया गया। इस मौके पर दार्जीलिंग जिला कमिटि के सभाधिपति तापस सरकार, निहार विश्वास , बिट्टू जायसवाल, खोरीबाड़ी सचिव व जितेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बंगाल :किसान बिल के विरोध में रैली निकाल कर किया गया विरोध प्रदर्शन

× How can I help you?