Search
Close this search box.

बिहार :पटना में सर्वाधिक 198 सहित सूबे में कोरोना के 1150 नए मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

बिहार में कोरोना के 1150 नये मरीज मिले है ।मालूम हो कि बिहार में कोरोना के 12951 पोजिटिव मरीज मौजूद है ।बता दे कि
पटना में 198,पूर्णिया में 101,मुजफ्फरपुर में 65 नये मरीज मिले है।वहीं किशनगंज 15,सुपौल में 58,नालंदा में 42,समस्तीपुर में 41 नये केस के साथ साथ अन्य जिलों में भी मरीज मिले है ।

बिहार में कोरोना से अबतक 892 मरीजों की मौत हुई है ।स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक24 घंटे में कुल 1,20,464 सैम्पल की जांच हुई है और बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 92.31 है .

बिहार :पटना में सर्वाधिक 198 सहित सूबे में कोरोना के 1150 नए मरीज मिले

× How can I help you?