कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के एहतियाज कम्प्यूटर एज्युकेशन इंस्टीट्यूट कन्हैयाबाड़ी में एक समारोह आयोजित कर कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।छात्र छात्राओं को पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर व अन्य अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस संदर्भ में एहतियाज कम्प्यूटर एज्युकेशन इंस्टीट्यूट कन्हैयाबाड़ी के निदेशक एहतियाज रजा ने बताया कि एक साल तक कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले 32 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से बच्चों को कम्प्यूटर की बेहतर शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर पंचायत के उप मुखिया तनवीर आलम शिक्षक अंजार आलम,राहीब राही, वार्ड सदस्य मंजर आलम,शहर बाबू, साहेब रजा,मु हसन इत्यादि मौजूद थे।



























