किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में रेलवे पुलिस ने अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ की टीम ने कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयाबाड़ी हाट स्थित ‘ए वन फ्लाई’ नाम की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।
दुकान के मालिक मोहम्मद कौसर आलम को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्तिगत यूजर आईडी RAHMAT1988 के जरिए अवैध रूप से टिकट बुक कर रहा था। टीम ने तीन नए ई-टिकट जिनकी कीमत 8,010 रुपये है और तीन पुराने ई-टिकट जिनकी कीमत 11,901 रुपये है, बरामद किए।
आरोपी मोहम्मद कौसर आलम 37 वर्षीय है और वो बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नटवापारा का रहने वाला है। टीम ने मौके से एक वीवो मोबाइल फोन, एक सीपीयू और एक सैमसंग मॉनिटर भी जब्त किया। दुकान को पड़ोसी खक्शा तरन्नुम को सौंपा गया है।
मामले पर आईसी हृदेश कुमार ने बताया कि आरोपी मो. कैंसर को आरपीएफ पोस्ट किशनगंज लाया गया। मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसआईपीएफ एमके बैरवा और एचसी लिटन सेन की टीम ने सीआईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर की है। फिलहाल रेल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।