असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है ।उसी क्रम में आगामी 3 मई को मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से चुनावी बिगुल फूंकने वाले है ।असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर राजद विधायक अंजार नईमी ने तीखा हमला किया है ।उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बंगाल ,बिहार और झारखंड के साथ साथ दिल्ली भी गए थे

जहां जनता ने उन्हें नकार दिया।अंजार नईमी ने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ हिन्दू मुसलमान करते है लेकिन हमारे यहां के लोग सेकुलर मिजाज के है यहां हिन्दू मुसलमान करने से काम नहीं चलेगा ।श्री नईमी ने कहा कि बीते चुनाव में लोगों ने एक उम्मीद के साथ ए आई एम आई एम को वोट दिया था लेकिन कुछ ही दिनों तक उनके साथ रहने के बाद मुझे अहसास हो गया कि इनके साथ रहकर जनता को जो वायदा मैने किया था उसे पूरा नहीं कर सकता इसीलिए मैने एआईएमआईएम छोड़ कर राजद का दामन थामा था ।

श्री नईमी ने पूर्व विधायक तौसीफ आलम के एआईएमआईएम में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि तौसीफ आलम को जनता देख चुकी है अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है ।उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है ताकि राज्य का विकास हो ।

वही उन्होंने कहा कि उन्होंने पुल पुलिया सहित विकास के तमाम कार्य किए है जिसका फायदा आगामी विधान सभा चुनाव में उन्हें मिलेगा एवं जनता दुबारा उन्हें विधान सभा भेजने का कार्य करेगी। वही उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है,उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है ।

Leave a comment

असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमी