मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अब  होगी बीबीए और बीसीए की पढ़ाई,छात्र छात्राओं को होगा लाभ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि 

किशनगंज शहर के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है ।मालूम हो को अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने इस सत्र से बीबीए और बीसीए कोर्सेज की शुरुआत किया है।

इस उपलब्धि को लेकर  जानकारी देते हुए कॉलेज के उप निदेशक मोहम्मद दानिश इकबाल ने बताया कि अब छात्र किशनगंज में ही रहकर बीबीए और बीसीए की पढ़ाई कर सकते हैं।

नामांकन प्रक्रिया सत्र 2025 से शुरू हो गई है और कॉलेज को इसके लिए आवश्यक अनुमोदन मिल चुका है। इस उपलब्धि के बाद कॉलेज के फैकल्टी, शिक्षक और स्टाफ में खुशी की लहर है।

गौरतलब हो कि मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है और मिल्लिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एक शाखा है, जो लगभग चालीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।

अब किशनगंज के छात्र बीबीए और बीसीए की पढ़ाई मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कर सकते हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।यही नहीं शुल्क भी काफी कम निर्धारित किया गया है ।

Leave a comment

मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अब  होगी बीबीए और बीसीए की पढ़ाई,छात्र छात्राओं को होगा लाभ