खैरखां पंचायत में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान फैज 2 के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट भवन का हुआ उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां पंचायत में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान फैज 2 के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट भवन का मुखिया प्रदीप मंडल के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुखिया ग्राम पंचायत राज खैरखां के मुखिया प्रदीप मंडल उप मुखिया प्रतिनिधि प्रवेज गुड्डू एवं ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव स्वच्छता दूत,कार्यपालक सहाय तथा ग्राम पंचायत खैरखां के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा झंडा दिखाकर सभी स्वच्छता कर्मियों को अपने-अपने वार्ड में ठेला रिक्शा सिटी रिक्शा के साथ रवाना किया गया.

इस मौके पर मुखिया प्रदीप मंडल ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है.उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि देश को स्वच्छ रखना है तो पहले गांवों को स्वच्छ बनाना जरूरी है.उन्होंने इस इकाई को लाखों रुपये की लागत से बनाया गया है. इस का लाभ सभी ग्रामीणों को लेना चाहिए.कार्यक्रम सभी वार्ड सदस्यों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थें.

Leave a comment

खैरखां पंचायत में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान फैज 2 के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट भवन का हुआ उद्घाटन