अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.फारबिसगंज के भागकोहालिया स्थित यूनिक कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन होने पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई। इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर एल.के .झा व साइंस के शिक्षक आदित्य झा सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं व्यक्त की।

उन्होंने बताया की हमारे संस्थान से 35 छात्र – छात्रा एग्जाम दिए थे जिसमें 22 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की।एक भी स्टुडेंट फेल नहीं हुए। इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर एल.के .झा, शिक्षक आदित्य झा, अंकित झा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थें ।जिसमें कुछ सफल छात्र-छात्राओं में गुड्डू कुमार 440, आशीष कुमार राय 376, अंकित कुमार 334, रोशन कुमार 357, रोहन कुमार 335, आर्यन कुमार 328, पंकज कुमार 316, सोनम कुमारी, प्रीति कुमारी, किशन कुमार, शीपक कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, त्रिनेत्र कुमार, राहुल कुमार, संजत कुमार, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी , अमित कुमारआदि छात्र हैं।



