उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट की ओर से किया गया दावत ए इफ्तार का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट की ओर से सगूफ्ता मार्केट कन्हैयाबाड़ी में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में दोनों समुदाय के लोग मौजूद शामिल हुए।

इस मौके पर हाफीज रिजवान कमर ने बताया कि दावत ए इफ्तार के आयोजन से आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। रोजेदार को इफ्तार कराना बहुत पुण्य का काम है। दावत ए इफ्तार में राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट के शाखा प्रबंधक मनी कुमार गुप्ता, बैंक अधिकारी अमितेश राज, सुष्मिता कुमारी,आदेश पाल फिरोज आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहसिन रागीब,अवसार आलम,साकीर आलम, बिजनेस मैन गुलाम रब्बानी भोला दास,इम्तियाज आलम लाल बाबू,मु हसन,फिरोज खान, नाजिर आलम,सोहाब आलम,कमरान आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट की ओर से किया गया दावत ए इफ्तार का आयोजन