किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत मजगामा बगलबाड़ी में एक महिला के साथ अत्याचार की पराकाष्ठा को पार कर दिया गया । जहां ससुराल वालो के द्वारा घर में अकेली रह रही विवाहिता के साथ मारपीट की गई बल्कि खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया गया ।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है ।पीड़ित महिला की पहचान नाजमीन बेगम उम्र 38 साल का अस्पताल में इलाज चल रहा है । पीड़िता द्वारा थाने में दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि बीते 21 मार्च को वो घर में अकेली थी उसी दौरान ससुर नुरुल हुदा, सास अमेला खातून,भैसुर इफ्तेखार, जेठानी नूर फैजी,ननद नूरी बेगम उसके घर में पहुंचे और पहले बुरी तरीके से मारपीट किया गया उसके बाद जेठानी ने उसके ऊपर गर्म पानी उड़ेल दिया ।
जिसके बाद मैं बेहोश हो गई इस दौरान ससुराल वाले सोने का गहना और नकदी ले कर फरार हो गए ।पीड़िता का पति प्रदेश में रहता है ।वही घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है ।गर्म पानी डाले जाने से महिला बुरी तरह झुलस गई है।
पीड़िता के पति ने बताया कि वो तमिलनाडु में था और इसी दौरान यह घटना घटित हुई है ।वही उसने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए ।इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।



