किशनगंज/प्रतिनिधि
ईद पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।चौक चौराहे पर पुलिस बल की जहां तैनाती की गई है वहीं संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिलेवासियों को ईद की बधाई देते हुए बताया कि ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।
एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पर्व को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे। माहौल बिगाड़ने वालों को पूर्व में ही चिन्हित करेंगे। ऐसे लोगों की पूर्व से ही सूची बनाएंगे। पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे।उन्होंने बताया कि ईद के साथ साथ आगे रामनवमी का भी त्यौहार है जिसे देखते हुए सुरक्षा को लेकर जिले के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।वैसे स्थल जहां मेले आदि का आयोजन किया जाता है। वैसे स्थानों की सूची बनाये जाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है।ताकि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जा सके।
वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी बरतेगी। किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।एसपी श्री कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे।वही एहतियातन थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि जिले में 1 हजार से ज्यादा लोगों के विरुद्ध 126 का प्रस्ताव भेजा गया है।इनके बंध पत्र भरे जाने की कार्रवाई जारी है। श्री कुमार ने जिलेवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है।



