अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले में एक महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां देवर ने न सिर्फ अपनी भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दिया बल्कि उसका जीभ भी काट लिया ।महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।पूरा मामला अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतवास वार्ड 11 की है।मालूम हो कि जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है ।
हत्यारे ने अपनी भाभी की हत्या के बाद भतीजे पर भी हमला कर दिया जिसमें वो घायल है।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की पहचान 60 वर्षीया शशिकला देवी पति गिरजानंद मंडल के रूप में की गयी है।मारपीट में मृतक महिला शशिकला देवी का पुत्र रवि शंकर मंडल घायल हो गया। मृतक महिला शशिकला देवी के पुत्र रवि शंकर ने बताया कि उनके पिता तीन भाई हैं। बसोवास की जमीन को लेकर उनके दो चाचा चंदेश्वर मंडल और सिंघेश्वर मंडल से काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार की शाम उनके चाचा चंदेश्वर मंडल शराब पीकर घर पर आया औ गाली गलौज करने लगा। जब उनकी मां शशिकला देवी मना करने गई तो उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनका पहले जीभ काट इसके बाद गर्दन पर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची और टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किया गया है । एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है और देवर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।



