संवाददाता/ किशनगंज
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काला पट्टी बांध कर अलविदा जुम्मा का नमाज अदा किया है । मालूम हो कि मुस्लिमों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रमजान के आखिरी जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील की गई थी जिसके बाद भारत नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले में अलविदा जुमे की नमाज से पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले काला पट्टी बांधा उसके बाद सभी नमाज पढ़ने बैठे ।
शहर के सौदागर पट्टी स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे हजारों की संख्या में नमाजियों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर अपनी दाई बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया ।विरोध में शामिल युवकों ने कहा कि सरकार जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक लाना चाहती है वो हमें मंजूर नहीं है ।स्थानीय एक युवक ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है,लेकिन हम होने नहीं देंगे। लोगो ने कहा कि इस काला कानून को हर हालत में वापस लेना होगा वरना आगे बड़ा आंदोलन करेंगे ।



