फारबिसगंज की निधि ने जिले का नाम किया रौशन, बनना चाहती है बैंक अधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज की छात्रा निधि शर्मा ने कॉमर्स संकाय में शानदार सफलता हासिल करते हुए पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 94% अंक (470/500) प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।

अपनी सफलता के बाद निधि ने सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत की और अब इस सफलता से बहुत खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा कि उनका सपना बैंकिंग क्षेत्र में उच्च पद पर कार्य करने का है और इसके लिए वह अब और ज्यादा मेहनत करेंगी।

निधि की सफलता से अररिया जिले में हर्ष का माहौल है। फारबिसगंज कॉलेज के शिक्षक, सहपाठी और स्थानीय लोग उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि निधि की मेहनत और लगन ने फारबिसगंज कॉलेज का नाम बिहार स्तर पर रोशन किया है।उनकी सफलता के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Leave a comment

फारबिसगंज की निधि ने जिले का नाम किया रौशन, बनना चाहती है बैंक अधिकारी