विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर सभी रैयत 31 मार्च तक जमा करें स्वघोषित पत्र- शिविर प्रभारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


*विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर किया गया आमसभा का आयोजन.


फारबिसगंज/बिपुल विश्वास

प्रखंड के किरकिचिया पंचायत भवन में रविवार को विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी एवं सरपंच की मौजूदगी में शिविर प्रभारी मनीष कुमार, सर्वे अमीन गोपाल कुमार,अभय कुमार, कार्यालय प्रभारी राहुल कुमार आदि ने भूस्वामियों को सर्वे कार्य से जुडे़ सभी पहलुओं की जानकारी दी.मौके पर सर्वे अमीन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

आमसभा में किरकिचिया मौजा के भूस्वामी शामिल हुए.शिविर प्रभारी ने प्रपत्र एक से लेकर 22 तक के संदर्भ में विस्तार से बताते भूस्वामियों के सवाल के जवाब दिये. सर्वे से जुडे़ कार्यों को लेकर कन्फ्यूजन को दूर करते शिविर प्रभारी ने सभी रैयतों को सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.

कागजी दस्तावेज के साथ प्रपत्र भरकर अविलंब सर्वे अमीन को जमा कर दें.बंदोबस्त शिविर कार्यालय में भी प्रपत्र के साथ दस्तावेज की कॉपी जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं. सर्वे के लिए बने नये नियम में बेटा या बेटी को बराबर हक दिया गया है. इसके लिए वंशवृक्ष लिया जाता है. बताया कि विभिन्न मौजा के मौजा के भूस्वामियों की सर्वे कार्य को लेकर कई शिकायतें मिली है. इस संदर्भ में भूस्वामियों को जानकारी दी गई.इस दौरान शिविर प्रभारी, कानुनगो एवं सर्वे अमीन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया.

Leave a comment

विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर सभी रैयत 31 मार्च तक जमा करें स्वघोषित पत्र- शिविर प्रभारी